'रियलमी 13-प्रो' सीरीज ₹26,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और AI फीचर्स; रियलमी वॉच S2 और बड्स T310​ भी लॉन्च

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन सीरीज 'रियलमी 13 प्रो' लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन 'रियलमी 13 प्रो' और 'रियलमी 13 प्रो+' लॉन्च किया है। स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल सोनी का कैमरा, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5,200mAh बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसके अलावा 'रियलमी वॉच S2' और 'रियलमी बड्स T310' भी पेश किया है। रियलमी 13 प्रो+: स्टोरेज और प्राइस रियलमी 13 प्रो: स्टोरेज और प्राइस रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G: स्पेसिफिकेशन 'रियलमी 13 प्रो' सीरीज: स्पेसिफिकेशंस रियलमी वॉच S2: रियलमी बड्स T310'

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7oHuZLT

Comments