WWDC2024 इवेंट में 'एपल इंटेलिजेंस' AI फीचर्स लॉन्च:आईफोन में पहली बार कॉल रिकॉर्डिंग और कस्टमाइज होम स्क्रीन जैसे फीचर
टेक कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 'WWDC2024' सोमवार (10 जून) रात 10:30 बजे से शुरू हुआ। अमेरिका के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में 14 जून तक चलने वाला ये इवेंट इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नाम पर रहा। इवेंट में कंपनी ने अपना AI टूल 'एपल इंटेलिजेंस' नाम से पेश किया, जिसमें कई फीचर पेश किए गए। ये फीचर आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इसके अलावा M1 सिलिकॉन चिप वाले आईपेड और मैक में भी इन्हें यूज कर सकेंगे। वहीं, वॉइस असिसटेंस फीचर 'सिरी' में चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने अपने सभी डिवाइसेस के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS18, watchOS11, tvOS18, iPadOS18 और macOS Sequoia को अनवील किया और इनकी डिटेल्स शेयर की। यहां हम एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में बता रहे हैं... इस साल के अंत में 'एपल इंटेलिजेंस' इस्तेमाल कर सकेंगे आईफोन-15 प्रो और उसके बाद के वर्जन में एपल इंटेलिजेंस अवेलेबल होगा। इस बीच, M1 और उसके बाद के चिपसेट वाले iPad यूजर्स नए AI फीचर पाने के लिए एपल इंटेलिजेंस यूज कर सकेंगे। एपल का कहना है कि हम अभी शुरुआत कर रहे हैं। एपल इंटेलिजेंस इस साल के आखिरी में iOS18, iPadOS18 और Mac Sequoia में आएगा। 1. आईफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS18 iOS18 यूजर्स को अपने iPhone एक्सपीरियंस को पहले से कहीं ज्यादा पर्सनालाइज करने की सुविधा देता है। होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर को रीडिजाइन करने की सुविधा देता है। एपल यूजर्स को अपनी होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने की अनुमति दे रहा है। हालांकि यह फीचर सालों से एंड्रॉयड डिवाइस पर अवेलेबल है, लेकिन पहली बार एपल यूजर्स को होम स्क्रीन पर आइकन की पोजीशन चेंज करने की अनुमति देगा। यूजर्स होम स्क्रीन पर आइकन के कलर भी बदल सकेंगे। अनवांटेड बैकग्राउंड ऑब्जेक्ट्स को हटाएगा एपल इंटेलिजेंस - एपल अब एक नए क्लीन अप टूल का यूज करके यूजर्स को उनकी इमेज के बैकग्राउंड में से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटाने में मदद करेगा। सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करके आसानी से मेमोरी मूवीज बनाने के लिए एक नया ऑप्शन भी दिया गया है। 2. एपल विजन-प्रो 8 देशों में बिक्री के लिए अवेलेबल होगा एपल का मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट विजन प्रो 28 जून से चीन, जापान और सिंगापुर के मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया कनाडा फ्रांस, जर्मनी और UK में 12 जुलाई से अवेलेबल हो जाएगा। 3. AirPods यूजर्स बिना आवाज के Siri को कमांड दे सकते हैं AirPods यूजर्स को अपना सिर हिलाकर Siri को कमांड देने के लिए एक नया फीचर दिया गया है। एपल के मुताबिक, यूजर्स फोन कॉल को इग्नोर करने के लिए अपने सिर को होरिजेंटली मूव कर कमांड दे सकते हैं। 4. iPadOS पर फोकस शिफ्ट हुआ iPad OS 18 में भी iOS 18 जैसे ही कुछ फीचर्स शामिल किए गए हैं। इन फीचर्स में कस्टमाइजेबल कंट्रोल सेंटर, होम स्क्रीन पर आइकन की पोजिशन को चेंज करने और फोटो ऐप में बदलाव करने की क्षमता शामिल है। एपल ने iPadOS 18 पर शेयरप्ले में कुछ बड़े अपडेट किए हैं, जिसके तहत यूजर्स को फेसटाइम कॉल पर रहते हुए अपने iPad पर ड्रॉइंग करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, यूजर्स रिक्वायर्ड परमिशन लेकर अपने दोस्तों के iPad को भी कंट्रोल कर सकेंगे। स्मार्ट स्क्रिप्ट ऐप के जरिए नोट्स बनाने के लिए यूजर्स अपनी हैंडराइटिंग में जल्दी से टेक्स्ट लिख सकेंगे। इसके अलावा वे नोट्स ऐप में इंटरनेट से कुछ टेक्स्ट कॉपी पेस्ट भी कर पाएंगे और यह यूजर्स की हैंडराइटिंग में ही दिखाई देगा। यह सब एपल के नए मशीन लर्निंग ऑन-डिवाइस एल्गोरिदम की बदौलत संभव हो पाया है। आईपैड के कैलकुलेटर ऐप में गणित नोट्स बना सकेंगे एपल के टैबलेट में कैलकुलेटर ऐप को iPadOS 18 के साथ एक जोड़ दिया गया है। नया ऐप एपल पेनसिल के साथ भी काम करेगा, ताकि आप 'गणित के नोट्स' ले सकें। 5. tvOS में एन्हांस्ड डायलॉग फीचर शामिल हुआ tvOS में अब एन्हांस्ड डायलॉग नाम का एक नया फीचर शामिल हुआ है, जो एक्टर के डायलॉग की स्पष्टता को बेहतर बनाने के लिए है। 6. WatchOS 11 में ट्रेनिंग मोड शामिल किया गया ट्रेनिंग मोड यूजर्स को अपने ट्रेनिंग लोड को मापने और यह देखने की अनुमति देगा कि क्या वे अपने टारगेट के कितने करीब हैं या नहीं। यूजर्स सप्ताह के हर दिन के लिए अपने टारगेट को एडजस्ट भी कर सकेंगे। वाइटल ऐप यूजर्स को उनके हेल्थ मीट्रिक को मापने में मदद करेगा और यह भी अपडेट देगा कि वे अपने डेली रूटीन की तुलना में कैसा परफॉर्म कर रहे हैं। एपल वॉच यूजर्स अब अपनी घड़ी से ही रियल-टाइम ट्रांसलेशन प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी के नए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम की बदौलत ऐसा संभव हो सका है। यूजर्स अपने वॉच फेस को कस्टमाइज भी कर सकेंगे। इसके अलावा WatchOS 11 यूजर्स को अपना सही वॉच फेस खोजने में भी मदद करेगा। 7. macOS 15 ने वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया macOS 15 एक नए प्रेजेंटर प्रीव्यू फीचर के साथ लाया गया है। यह फीचर यूजर्स को दूसरों के साथ शेयर करने से पहले अपनी स्क्रीन देखने की अनुमति देगा, जो उन्हें जानकारी को ओवरशेयर करने से रोकेगा। यूजर्स को एक नए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम के साथ बैकग्राउंड में अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हाइड करने की क्षमता भी मिलेगी।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lmNDVKA
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lmNDVKA
Comments
Post a Comment