ओप्पो F27 प्रो+ स्मार्टफोन ₹27,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:IP69 रेटिंग के साथ भारत का पहला फोन, इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी

टेक कंपनी ओप्पो ने आज यानी 13 जून को भारत में F-सीरीज का नया स्मार्टफोन 'F27 प्रो+ 5G' लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 8GB रैम, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह IP69 रेटिंग के साथ भारत का पहला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में यह रेटिंग उसके वाटर और डस्ट प्रूफिंग के लिए दिया जाता है। यानी मोबाइल पर धूल लग जाने या पानी में डूब जाने पर उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा। प्राइस और अवेलेबिलिटी ओप्पो ने F27 प्रो+ 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹27,999 और 256GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹29,999 है। बायर्स इसे आज से ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। लॉन्च ऑफर में HDFC, ICICI और SBI बैंक पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट के अलावा 9 महीने की नो कॉस्ट EMI की फैसिलीटी दी जा रही है। ओप्पो F27 प्रो+ 5G: स्पेसिफिकेशंस ओप्पो F27 प्रो+ 5G: स्पेसिफिकेशंस

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pkUbhA2

Comments