वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा:इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹18,000
टेक कंपनी वनप्लस कल यानी 18 जून भारत में वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर एक स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। लेकिन यह कंफॉर्म नहीं किया है कि 18 जून को शाम 7 बजे किस फोन की लॉन्चिंग होगी। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लॉन्च इवेंट में वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट स्मार्टफोन ही लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑक्सिजन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) कर काम करने वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसके कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। आइए, इन्हीं रिपोर्ट के आधार पर हम इस स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। रिपोर्ट की माने तो कंपनी नॉर्ड CE4 लाइट को 18,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/W6u9ejb
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/W6u9ejb
Comments
Post a Comment