मेटा AI भारत में रोलआउट हुआ:टूर प्लानिंग और असाइनमेंट लिखने से लेकर फोटो बनाने का काम करेगा, लेकिन बड़ी हस्तियों का इमेज नहीं बाएगा

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल मेटा AI को भारत में रोलआउट कर दिया है। मेटा AI अब कंपनी के व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर ऐप में भी अंग्रेजी में अवेलेबल होंगे। कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड समेत 12 देशों में पेश किया था। हाल ही में इससे पहले ओपन AI ने चैट-जीपीटी, माइक्रोसॉफ्ट ने 'कोपायलट' और गूगल ने जेमिनी रोलआउट किया है। असाइनमेंट लिखने से लेकर फोटो बनाने तक सब करेगा AI मेटा AI से यूजर्स कोई भी सवाल पूछकर उसका जवाब पा सकते हैं। आप चाहें तो प्रॉम्प्ट डालकर उससे इमेज भी बनवा सकते हैं। इसके अलावा, घूमने जाने की प्लानिंग करना हो, इंटरव्यू की तैयारी हो या असाइनमेंट लिखना हो, आपके बस कुछ टैक्स्ट लिखने होंगे। वाटरमार्क के साथ आएगा AI जनरेटेड इमेज टेक्स या प्रॉम्प्ट इनपुट के जरिए आप जो भी इमेज बनाएंगे वह वाटरमार्क के साथ आएगा। यानी फोटो पर लिखा होगा कि उसे 'AI' ने बनाया है। इसके बाद आप चाहें तो इस फोटोग्राफ को सेव कर सकते हैं या इसे अन्य चैट या प्लेटफॉर्म पर अपने शेयर या फॉरवॉर्ड कर सकते हैं। मेटा AI के कुछ लिमिटेशन भी है कि यह किसी बड़ी हस्ती या प्रसिद्ध व्यक्तियों जैसे नरेंद्र मोदी का इमेज नहीं बाएगा। किसी फोटो के बारे में ज्यादा जानकारी भी मांग सकते है फेसबुक पर अगर आपको कोई फीड या पोस्ट पसंद आती है, तो आप मेटा AI से उसके बारे ज्यादा जानकारी मांग सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपको बनारस के घाट की कोई तस्वीर पसंद आती है, तो आप मेटा AI से पूछ सकते हैं कि यहां का इतिहास क्या है, इन्हें कब बनाया गया, यहां कब और कैसे जा सकते है या यहां और कौन-कौन से जगह हैं जहां जाना चाहिए। यह खबर भी पढ़ें... गूगल ने भारत में जेमिनी AI एप लॉन्च किया: बोलकर और तस्वीर के जरिए सवाल पूछ सकते हैं, हिंदी सहित 9 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट टेक कंपनी गूगल ने जेमिनी AI का एप लॉन्च कर दिया है। ये एप हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 9 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Vcp7Jf0

Comments