रेडमी का सस्ता समार्टफोन A3x भारत में लॉन्च:इसमें 8MP के डुअल AI कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी, कीमत ₹6999

शाओमी की सब ब्रांड रेडमी ने आज (24 जून) भारतीय बाजार में सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एंट्री लेवल मोबाइल की कीमत सिर्फ 6,999 रुपए रखी है। रेडमी A3x स्मार्टफोन में 8MP के डुअल AI कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे सिंगल मैमोरी वैरिएंट में पेश किया गया है। मोबाइल 3GB रैम + 64GB स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर अरोरा ग्रीन कलर में अवेलेबल है। आने वाले दिनों में इसे मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट वाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। भारत में रेडमी A3x का मुकाबला रियलमी C51 (कीमत- ₹7999), लावा O2 (कीमत- ₹7999) और मोटो G04s (कीमत- ₹6999) से होगा। रेडमी A3x स्पेसिफिकेशन्स

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/K3NTCQ2

Comments