₹96,318 करोड़ के 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू:बाजार ने 78,164 का हाई बनाया, भारत का पहला राइडर्स यूटिलिटी व्हीकल बीगॉस RUV350 ई-स्कूटर लॉन्च
कल की बड़ी खबर 5G स्पेक्ट्रम से जुड़ी रही। 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार (25 जून) को शुरू हुई। देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी 3 कंपनियां नीलामी में हिस्सा ले रही है। पहले दिन टेलिकॉम ऑपरेटरों ने चार स्पेक्ट्रम बैंडों - 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज में रुचि दिखाई है। वहीं, शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,164 और निफ्टी 23,754 के स्तर छुआ। इसके बाद सेंसेक्स 712 अंक की तेजी के साथ 78,053 के स्तर पर बंद हुआ। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. ₹96,318 करोड़ के 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हुई:कुल 10,522 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम नीलाम होगा, DoT को ₹10,000 करोड़ मिलने की उम्मीद 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार (25 जून) को शुरू हुई। देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी 3 कंपनियां नीलामी में हिस्सा ले रही है। पहले दिन टेलिकॉम ऑपरेटरों ने चार स्पेक्ट्रम बैंडों - 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज में रुचि दिखाई है। इस ऑक्शन में कुल 10,522 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम नीलाम होगा। संचार भवन में स्थित DoT के वार रूम से ऑनलाइन नीलामी चल रही है। हाल ही में IIFL सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा था कि स्पेक्ट्रम की कम डिमांड और मार्केट लीडर रिलायंस जियो के नरम रुख से नीलामी बहुत सुस्त रह सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. बाजार ने 78,164 का हाई बनाया:इसके बाद सेंसेक्स 712 अंक चढ़कर 78,053 पर बंद, निफ्टी में भी 183 अंक की तेजी रही शेयर बाजार ने मंगलवार (25 जून) को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,164 और निफ्टी 23,754 के स्तर छुआ। इसके बाद सेंसेक्स 712 अंक की तेजी के साथ 78,053 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 183 अंक की तेजी रही। ये 23,721 के स्तर पर बंद हुआ। आज बैंकिंग और फाइनेंशियल के शेयर्स में सबसे तेजी रही। श्रीराम फाइनेंस के शेयर में 3.95% और एक्सिस बैंक 3.63% की तेजी रही। वहीं मेटल, ऑटो और एनर्जी शेयर्स पर दबाव देखने को मिला। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. बीगॉस RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹1.10 लाख में लॉन्च:कंपनी ने कहा- ये भारत का पहला राइडर्स यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्ज पर 120km की रेंज का दावा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर बीगॉस ने मंगलवार (25 जून) को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर बीगॉस RUV350 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे भारत का पहला राइडर यूटिलिटी व्हीकल कह रही है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर फुल चार्ज पर 135 किलोमीटर चल सकता है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट 350i EX, 350 EX और 350 Max में पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपए रखी है, जो टॉप वैरिएंट 350Max में 1,34,999 रुपए तक जाती है। स्कूटर भारत में ओला S1 प्रो को टक्कर देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. एयरपोर्ट बिजनेस का IPO लाने की तैयारी में गौतम अडाणी : इसके जरिए 25 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना, कंपनी के पास 7 एयरपोर्ट अडाणी ग्रुप अपनी एक और कंपनी अडाणी एयरपोर्ट्स को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसके जरिए 16 से 25 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी वित्त वर्ष 2027-28 तक IPO की प्रोसेस को पूरा करना चाहती है। अडाणी एयरपोर्ट्स देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट ऑपरेटर कंपनी है। अभी उसके पास देश के 7 एयरपोर्ट की कमान है। इनमें मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, मंगलुरू, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट शामिल हैं। इनके मैनेजमेंट अडाणी ग्रुप के पास ही है। 2019 में बिडिंग में मिली जीत के बाद ग्रुप के पास इन एयरपोर्ट को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी अगले 50 सालों तक की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. गोल्ड लोन रोक के बाद IIFL का होम-लोन पर फोकस : CEO बोले- 15.26 लाख का एवरेज टिकट साइज, ये सबसे बड़ी अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एनालिस्ट्स को लगता है कि गोल्ड लोन पर रिजर्व बैंक के प्रतिबंध के बाद, IIFL फाइनेंस को आने वाले समय में अन्य बिजनेस वर्टिकल्स पर अपना फोकस करना होगा। रिजर्व बैंक ने 4 मार्च को IIFL फाइनेंस को गोल्ड लोन की बिक्री बंद करने का आदेश दिया था। RBI को IIFL के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई तरह की अनियमितताएं मिली थीं। हालांकि, वित्त वर्ष 2023-2024 यानी, FY24 के लिए मार्च तिमाही (Q4) के परिणामों की घोषणा करते हुए, फाउंडर निर्मल जैन ने कहा था, स्पेशल ऑडिट पूरा हो चुका है, और अब हम RBI के रिव्यू का इंतजार कर रहे हैं। सोने के अलावा, कंपनी के पास होमलोन, माइक्रोफाइनेंस, डिजिटल लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, और कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट लोन हैं... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. टेस्ला ने करीब 12,000 साइबर ट्रकों को वापस बुलाया : इनके विंडशील्ड के वाइपर में खराबी, यह चौथा मौका जब कंपनी ने गाड़ियां रिकॉल की हैं इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर टेस्ला ने अमेरिका में 11,688 साइबर ट्रक्स को वापस बुलाया है। अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने बताया कि गाड़ियों के विंडशील्ड वाइपर में खराबी को ठीक करने के लिए कंपनी ने यह रिकॉल की है। ऑटो सेफ्टी रेगुलेटर ने कहा, ' एस्सेसिव वोल्टेज सप्लाई के चलते फ्रंट विंडशील्ड वाइपर मोटर कंट्रोलर फेल हो सकता है। कंपनी की सर्विस टीम वाइपर मोटर को बदलेगी और खराब गड़ियों में प्रेशर सेंसिटीव टेप लगाएगी या मिसिंग ट्रीम को फ्री में रिप्लेस करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक : 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 6 दिन कामकाज नहीं होगा जुलाई 2024 महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको जून 2024 महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से बैंक के काम निपटा सकें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6 पैरामीटर्स को ध्यान में रखकर करें म्यूचुअल फंड सिलेक्शन : मोतीलाल ओसवाल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर से समझें क्या हैं निवेश से जुड़े रिस्क म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और मन में सवाल है कि सही फंड कैसे चुना जाए? तो म्यूचुअल फंड में निवेश से जुड़े रिस्क, म्यूचुअल फंड सिलेक्शन सहित अन्य सवालों के जवाब जानने के लिए मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी से बात की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RBh6M1g
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RBh6M1g
Comments
Post a Comment