वीवो ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया:क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ फोन में 5 कैमरे, लॉन्चिंग प्राइस 1,59,999 रुपए
टेक कंपनी वीवो ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन 'वीवो X फोल्ड 3 प्रो' को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को 16GB रैम + 512 GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,59,999 रुपए रखी है। वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 2480x2200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और 2748x1172 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 8.03 इंच इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। यह LTPO OLED पैनल पर बनी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वीवो X फोल्ड 3 प्रो : स्पेसिफिकेशन्स कंपनी का दावा - यह भारत का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन कंपनी ने दावा किया है कि यह भारत में सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन है, जिसका वजन 236 ग्राम है। अनफोल्ड होने पर फोन की थिकनेस 5.2 MM और फोल्ड होने पर इसकी थिकनेस 11.2 MM है। 12 साल तक एक दिन में 100 बार फोल्ड किया जा सकता है वीवो X फोल्ड 3 फोल्डेबल में कार्बन फाइबर अल्ट्रा-टिकाऊ लाइटवेट हिंज दिया गया है। कंपनी का कहना है कि वीवो X फोल्ड 3 प्रो 12 साल तक एक दिन में 100 बार फोल्ड किया जा सकता है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो अल्ट्रा-ड्यूरेबल ग्लास फाइबर और मिलिट्री-ग्रेड फाइबर से बने आर्मर बैक कवर के साथ आता है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/167qsDy
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/167qsDy
Comments
Post a Comment