मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन ₹49,999 में लॉन्च:इसमें मैजिक कैनवास से इमेज बनाने वाला फीचर, IP68 रेटिंग के साथ प्रीमियम 3D कर्व डिस्प्ले
टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (18 जून) अपनी एज50 सीरीज का तीसरा और सबसे तगड़ा स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में मोटो AI दिया गया है। इसमें मैजिक कैनवास ऐप की मदद से इमेज क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में 3D कर्व डिस्प्ले, वुडन फिनिश, सिलिकॉन लेदर बैक पैनल, 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट जैसे फीचर दिए गए हैं। मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा : प्राइस और अवेलेबिलिटी मोटोरोना ने एज 50 अल्ट्रा को भारत में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन (12GB रैम +512GB स्टोरेज) के साथ पेश किया है और इसकी कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। फोन के साथ बैंक ऑफर के तहत 5,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसकी सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर 24 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन में तीन कलर ऑप्शन फॉरेस्ट ग्रे, नार्डिक वुड और पीच फज मिलेंगे। मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशंस
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eKVIUWh
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eKVIUWh
Comments
Post a Comment