मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा 18 जून को लॉन्च होगा:इसमें 64MP का 100X जूम कैमरा, 50W वायरलेस चार्जर और 12GB रैम, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35,000

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 18 जून को भारतीय बाजार में 'मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा' स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसमें 100X जूम के वाला 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 4,500mAh की बैटरी और 125W वायर्ड और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB रैम के साथ 3 अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 35,000 प्राइस रेंज में अवेलेबल हो सकता है। मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FCsVMIG

Comments