बुगाटी की नई हाइपर कार टूरबिलॉन लॉन्च, कीमत ₹38.44 करोड़:22 स्विफ्ट जितनी इसकी पावर, 2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है कार

फ्रांसिसी बुगाटी कार मेकर बुगाटी ने आज (21 जून) ग्लोबल मार्केट में नई हाइपर कार टूरबिलॉन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2016 के बाद किसी नए मॉडल को मार्केट में उतारा है। कार में सबसे खास इसका पावरफुल इंजन है, जो 22 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बराबर पावर जनरेट करता है। स्विफ्ट 80.46hp पावर वाले इंजन के साथ आती है, जबकि बुगाटी टूरबिलॉन 1800 हॉर्स पावर की क्षमता और आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली एक हाइपरकार है। कंपनी का दावा है कि टूरबिलॉन 2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। बुगाटी टूरबिलॉन : कीमत और डिलीवरी यह कार बुगाटी चिरोन की जगह लेगी जो 1,500 हॉर्स पावर के साथ 33 लाख डॉलर (करीब 27.57 करोड़ रुपए) की कीमत में आती है। वहीं बुगाटी टूरबिलॉन शुरुआती कीमत 46 लाख डॉलर (करीब 38.44 करोड़ रुपए) रखी गई है। कंपनी इसकी 250 यूनिट ही बनाकर बेचेगी और इसकी डिलीवरी 2026 की शुरुआत में करेगी। बुगाटी को वॉक्सवैगन ग्रुप से अलग कर दिया गया है और अब यह इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली रिमाक नेवेरा के साथ जुड़ गई है जिसके बाद कंपनी का नाम बुगाटी रिमाक हो गया है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dxtm7iX

Comments