वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने फंड जुटाने की दी मंजूरी:₹2,458 करोड़ जुटाएगी कंपनी, इसके लिए 166 करोड़ नए शेयर इश्यू करेगी
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी ₹2,458 करोड़ जुटाने के लिए ₹14.80 प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 166 करोड़ नए शेयर इश्यू करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपए के 102.7 करोड़ शेयर अलॉट करेगी। वहीं, बाकी 938 करोड़ रुपए के 63.37 करोड़ शेयर एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अलॉट करेगी। दो महीने पहले FPO के जरिए जुटाए 18,000 करोड़ रुपए दो महीने पहले अप्रैल 2024 में वोडाफोन आइडिया ने फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO के जरिए 18,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी ने अपने FPO के लिए प्राइस बैंड ₹10 से ₹11 के बीच तय किया था। निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 1298 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे। हाल ही में VI को ₹14,000 करोड़ के लोन के लिए अप्रूवल मिला हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई में लेंडर्स के एक कंसोर्टियम ने वोडाफोन आइडिया (VI) को 14,000 करोड़ रुपए के लोन के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। वोडाफोन आइडिया 5G सर्विस को लॉन्च करने सहित कई उपायों के माध्यम से अपने घाटे में चल रहे ऑपरेशंस को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि इस बात को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि, वोडाफोन ग्रुप Plc और बिड़ला ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और अन्य प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों सहित कई लेंडर्स से इनफॉर्मल कमिटमेंट्स मिले हैं। 6 महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयर ने 15.27% का रिटर्न दिया आज वोडाफोन आइडिया का शेयर 2.13% की गिरावट के साथ 16.08 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में इसके शेयर में 4.42% और 1 महीने में 21.36% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में टेलीकॉम कंपनी के शेयर ने 15.27% और एक साल में 103.54% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक वोडाफोन आइडिया के शेयर ने 5.41% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया वोडाफोन आइडिया वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है, जिसपर 210000 करोड़ का कर्ज है। वोडाफोन आइडिया अपने कॉम्पिटिटर्स (Jio और भारती एयरटेल) के साथ कॉम्पिटिशन करने के लिए अपनी सर्विस और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना चाहती है। कंपनी अभी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे बड़े कॉम्पिटिटर्स से काफी पीछे है। वोडाफोन-आइडिया को चौथी-तिमाही में ₹7,674 करोड़ का घाटा वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में ₹7,674 करोड़ का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस ₹6,418 करोड़ रहा था। यानी चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 19.56% बढ़ा है। VI ने 16 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए थे। VI के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 0.71% की बढ़ोतरी हुई। चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹10,606 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹10,531 करोड़ रहा था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा 6.6% बढ़ा VI का पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंसॉलिडेटेड घाटा 6.61% बढ़कर ₹31,238 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में घाटा ₹29,301 करोड़ रहा था। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू ₹42,651 करोड़ रहा वहीं VI का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर ₹42,651 करोड़ पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू ₹42,177 करोड़ रहा था। यानी रेवेन्यू में 1.12% की बढ़ोतरी हुई है। 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.63 करोड़ रही कंपनी ने कहा कि उसके 4G ग्राहकों की संख्या में लगातार 11वीं तिमाही में बढ़ोतरी हुई है। चौथी तिमाही के आखिरी में 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.63 करोड़ रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 12.26 करोड़ थी। कंपनी का ओवरऑल सब्सक्राइब बेस 21.26 करोड़ रहा। चौथी तिमाही के लिए कुल डेटा ट्रैफिक में सालाना आधार पर 4.3% की ग्रोथ हुई है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/13FEGqz
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/13FEGqz
Comments
Post a Comment