सेंसेक्स में 2,303 और निफ्टी में 735 अंक की बढ़त:एअर इंडिया में 48 घंटों के लिए किराया लॉक कर सकेंगे, NSE ने ट्रांजैक्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट से जुड़ी रही। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बुधवार को सेंसेक्स 2,303 अंक (3.20%) की तेजी के साथ 74,382 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार (4 जून) को ये 4,389 अंक गिरा था। वहीं निफ्टी में 735 अंक (3.36%) की बढ़त रही। ये 22,620.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, टाटा ग्रुप की एयलाइन एयर इंडिया ने बुधवार को 'फेयर लॉक' फीचर पेश किया। इसके जरिए ग्राहक 48 घंटों के लिए उनकी ओर से सिलेक्ट किए गए किराए को लॉक कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें 500 से 1500 रुपए देने होंगे। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. सेंसेक्स 2,303 अंक चढ़ा, कल 4,389 अंक टूटा था:निफ्टी में भी 735 अंक की बढ़त, इंडसइंड बैंक के शेयर में 8% की तेजी लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बुधवार को सेंसेक्स 2,303 अंक (3.20%) की तेजी के साथ 74,382 के स्तर पर बंद हुआ। कल ये 4,389 अंक गिरा था। वहीं निफ्टी में 735 अंक (3.36%) की बढ़त रही। ये 22,620.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी रही। इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 7.75% चढ़ा। टाटा स्टील, MM, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 4% से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए। LT में मामूली गिरावट रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. एअर इंडिया ने फेयर लॉक फीचर पेश किया:ग्राहक 48 घंटों के लिए किराया लॉक कर सकेंगे, 500 से 1500 रुपए लगेगी फीस टाटा ग्रुप की एयलाइन एयर इंडिया ने बुधवार को 'फेयर लॉक' फीचर पेश किया। इसके जरिए ग्राहक 48 घंटों के लिए उनकी ओर से सिलेक्ट किए गए किराए को लॉक कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें 500 से 1500 रुपए देने होंगे। एयरलाइन ने आधिकारिक बयान में कहा, इससे ग्राहकों को किराए में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव से बचने में मदद मिलेगी। सर्विस की बुकिंग की तारीख से कम से कम 10 दिन दूर के फ्लाइट ऑप्शन के लिए ही ये सर्विस उपलब्ध है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. स्पाइसजेट चेयरमैन बोले-उम्मीद है नई सरकार नौकरशाही वाली नहीं होगी:एविएशन इकोसिस्टम के एक्सपेंसन में मदद करेगी; ₹2 हजार करोड़ जुटाने का भी प्लान स्पाइसजेट के चेयमैन अजय सिंह ने बुधवार को कहा कि एयरलाइन अपने ऑपरेशन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। अगले कुछ महीनों में वह करीब ₹2 हजार करोड़ जुटाएगी। सिंह ने कहा कि एयरलाइन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम इससे निपटने का प्रयास कर रहे हैं। एयरलाइन का बही-खाता अगली दो तिमाहियों में ठीक हो जाएगा। 2019 की तुलना में NDA को कम सीट मिलने पर अजय सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार नौकरशाही वाली नहीं होगी और एविएशन के इकोसिस्टम के एक्सपेंशन में मदद करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. NSE ने सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया:6 घंटे 15 मिनट में 1971 करोड़ ट्रांजैक्शन और 28.55 करोड़ ट्रेड हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने आज यानी 5 जून को एक कारोबारी दिन में सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। NSE के CEO आशीष चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज 6 घंटे और 15 मिनट (सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक) के एक कारोबारी दिन में 1971 करोड़ ट्रांजैक्शन और 28.55 करोड़ (280.55 मिलियन) ट्रेड हुए। यह अब तक का सबसे ज्यादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. हीरो जूम कॉम्बैट एडिशन 80,967 रुपए में लॉन्च:फाइटर जेट से इन्स्पायर्ड स्पोर्टी डिजाइन, कोर्नरिंग लाइट फंक्शन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पॉपुलर स्कूटर Xoom का एक नया वैरिएंट कॉम्बैट एडिशन बुधवार भारत में लॉन्च किया है। नया स्कूटर इसके टॉप वैरिएंट पर बेस्ड है और इसका डिजाइन फाइटर जेट से इन्स्पायर्ड है। इसमें रेगुलर मॉडल की तुलना में स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। हीरो जूम कॉम्बैट एडिशन को नए मैट शैडो ग्रे कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है, जिसमें यलो और ब्लैक कलर एक्सेंट के साथ बेस ग्रे कोट मिलता है और यलो और व्हाइट कलर के ग्राफिक्स दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... बैंक FD vs टाइम डिपॉजिट स्कीम:यूनियन बैंक, BOI और SBI ने ब्याज दरों में किया बदलाव, देखें अब कहां ज्यादा ब्याज यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में भी जान लेना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nBfc3Eq
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nBfc3Eq
Comments
Post a Comment