पोको का सस्ता स्मार्टफोन 11 जून को लॉन्च होगा:पोको M6 में 108MP प्रो-ग्रेड डुअल रियर कैमरा मिलेगा, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹10,758

टेक कंपनी पोको 11 जून को M सीरीज में नया सस्ता 4G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर जारी किया है। इसमें स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल भी है। बताया जा रहा है कि यह फोन रेडमी 13 4G का रिब्रांड वर्जन है। इसमें 108MP प्रो-ग्रेड डुअल रियर कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पोको M6 4G को टीजर में तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पर्पल और वाइट के साथ दिखाया गया है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है। पोको M6 : स्टोरेज और कीमत टीजर के अनुसार, नया 4G स्मार्टफोन पोको M6 दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रेम + 256GB स्टोरेज शामिल है। फोन के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 129 डॉलर यानी करीब 10,758 रुपए हो सकती है और टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 149 डॉलर यानी करीब 12,427 रुपए रखी जा सकती है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5uw98F2

Comments