टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट-कैप ₹3.28 लाख-करोड़ बढ़ा:TCS टॉप गेनर रही, हुंडई ने आयोनिक 5 की 17,000 गाड़ियां वापस बुलाईं

कल की बड़ी खबर TCS से जुड़ी रही। पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.28 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें TCS को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है। इसका मार्केट कैप ₹80,828 करोड़ बढ़कर 14.08 लाख करोड़ हो गया है। वहीं हुंडई इंडिया ने तकनीकी खराबी आने के कारण इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 की 1,744 यूनिट्स को वापस बुलाया है। साउथ कोरियन कंपनी के इस रिकॉल में 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच बनाई गई आयोनिक 5 के मॉडल्स शामिल हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... 1. टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट-कैप ₹3.28 लाख-करोड़ बढ़ा: TCS टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹80 हजार करोड़ बढ़कर 14.08 लाख करोड़ हुई पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.28 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें TCS को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है। इसका मार्केट कैप ₹80,828 करोड़ बढ़कर 14.08 लाख करोड़ हो गया है। HUL का मार्केट कैप ₹58,258 करोड़ बढ़कर ₹6.05 लाख करोड़ हो गया है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹54,024 करोड़ बढ़कर ₹19.88 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा इंफोसिस, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ITC और ICICI बैंक की मार्केट वैल्यू बढ़ी है। जबकि, SBI और LIC की मार्केट वैल्यू घटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. हुंडई ने आयोनिक 5 की 17,000 गाड़ियां वापस बुलाईं: बैटरी की कंट्रोल यूनिट में खराबी के कारण रिकॉल किया, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी हुंडई इंडिया ने तकनीकी खराबी आने के कारण इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 की 1,744 यूनिट्स को वापस बुलाया है। साउथ कोरियन कंपनी के इस रिकॉल में 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच बनाई गई आयोनिक 5 के मॉडल्स शामिल हैं। हुंडई ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। हुंडई आयोनिक 5 को भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में जनवरी 2023 में उतारा गया था। इसे यहां असेंबल करके बेचा जाता है। आयनिक 5 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 45.95 लाख रुपए है और इसमें 72.6 kWh का बैटरी पैक है जो फुल चार्ज पर ARAI से सर्टिफा 631 किलोमीटर की रेंज देता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. इस हफ्ते बाजार में दिख सकती है स्थिरता: नई सरकार, महंगाई समेत 6 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल; पिछले हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव था इस हफ्ते बाजार में थोड़ी स्थिरता देखने को मिल सकती है, क्योंकि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद केंद्र सरकार को लेकर अब ज्यादा स्पष्टता आ जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार बनाई है। पिछले हफ्ते, सरकार को लेकर अस्पष्टता के कारण बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा था। एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत (300 से ज्यादा सीट) मिलने के अनुमान के बाद सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. ixigo की मूल कंपनी का IPO ओपन होगा: 12 जून तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,973 करना होगा ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की मूल कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए कल से ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 10 जून से 12 जून तक बोली लगा सकेंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹740.10 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹120 करोड़ के 12,903,226 नए शेयर इश्यू करेगी। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹740.10 के 79,580,900 शेयर बेचेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... FD Vs महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट: SBI और BOI सहित कई बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें अब कहां पैसा लगाना फायदेमंद यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले 'महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट' (MSSC) के बारे में के बारे में भी जान लेना चाहिए। यह महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम है। इसमें 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 साल के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में यहां हम आपको इस योजना से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं। इससे आप जान पाएंगे कि कहां पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aVtXqF8

Comments