रियलमी नार्जो N65 5G स्मार्टफोन 28 मई को लॉन्च होगा:इसमें 50MP का एआई कैमरा और मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 5G चिपसेट, शुरुआती कीमत ₹9,999
टेक कंपनी रियलमी 28 मई को भारतीय बाजार में नारजो सीरीज का नया स्मार्टफोन N65 5G लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी ऑफिशियल हेंडल से पोस्ट में लॉन्चिंग डेट की जानकारी शेयर की। लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। कंपनी रियलमी नारजो N65 स्मार्टफोन को मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 5G चिपसेट और 50 मैगापिक्सल के एआई कैमरा सेटअप के साथ पेश करेगी। लो बजट सेगमेंट के इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए हो सकती है। सस्ते स्मार्टफोन में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे फोन का प्रोडक्ट पेज ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लाइव हो गया है, जहां कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। रियलमी 5G फोन तीन मैमोरी वैरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, टॉप वैरिएंट 6GB रैम और 128GB मैमोरी के साथ आएगा। मोबाइल डीप ग्रीन और एंबर गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। रियलमी नारजो N65 : एक्सपेक्टेड प्राइस रियलमी नारजो N65 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uMjEBLI
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uMjEBLI
Comments
Post a Comment