पोर्श केयेन GTS और GTS कूपे भारत में लॉन्च:4.7 सेकेंड में 0-100Kmph की स्पीड का दावा, लग्जरी कारों में रेंज रोवर स्पोर्ट से होगा मुकाबला

लग्जरी कार मेकर पोर्शे इंडिया ने भारत में केयेन GTS और GTS कूपे को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में इसे ग्लोबल मार्केट में अनवील किया था। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 4.7 सेकेंड में 0 से 100 स्पीड हासिल करने में सक्षम है। कार की टॉप स्पीड 275 Kmph है। पोर्शे ने SUV बॉडी स्टाइल वाली केयेन GTS की कीमत 2 करोड़ रुपए रखी है और केयेन GTS कूपे की कीमत इससे 1.36 लाख रुपए ज्यादा है। कंपनी भारत में इसका हाइब्रिड वर्जन लेकर नहीं आई है, इसलिए ये नए GTS मॉडल्स केयेन के सबसे पावरफुल मॉडल्स के तौर पर अवेलेबल हैं। पोर्श केयेन GTS का मुकाबला ऑडी RS Q8, रेंज रोवर स्पोर्ट और मर्सिडीज-AMG GLE 53 कूपे जैसे मॉडल्स से है। कंपनी ने कारों की बुकिंग कर दी है। आप इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bAcaR9S

Comments