मारुति सुजुकी EWX इलेक्ट्रिक हैचबैक का डिजाइन भारत में पेटेंट:वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है अपकमिंग कार, टाटा टियागो EV को टक्कर देगी
भारत में इलेक्ट्रिक कारों के एंट्री लेवल सेगमेंट में एक और कार की एंट्री होने वाली है। मारुति सुजुकी इंडिया की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने हाल ही में भारत में eWX इलेक्ट्रिक हैचबैक का डिजाइन पेटेंट करवाया है। भारत में ये कार कंपनी की पॉपुलर हैचबैक वेगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है। इसका कॉन्सेप्ट मॉडल बेंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो 2024 और जापान मोबिलिटी शो 2023 में पहले ही शोकेस किया जा चुका है। ये कार टाटा टियागो EV, सिट्रोएन eC3 और MG कॉमेट EV को टक्कर देगी। मारुति सुजुकी EVX इलेक्ट्रिक SUV के साथ 2025 की शुरुआत में भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री करेगी। वहीं मारुति की सस्ती कॉम्पैक्ट EV eWX को 2026 से पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Rc9MYDW
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Rc9MYDW
Comments
Post a Comment