टाटा ऐस EV 1000 मिनी ट्रक ₹11.27 लाख में लॉन्च:फुल चार्ज पर 161km की रेंज का दावा, पंच एसयूवी के बराबर वेट कैरी करने की कैपेसिटी
टाटा मोटर्स ने अपने ई-कार्गो मोबिलिटी सेगमेंट में आज (9 मई) मिनी ट्रक टाटा ऐस EV 1000 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि जीरो-एमिशन मिनी-ट्रक एक टन के हाई पेलोड यानी पंच एसयूवी के बराबर वजन लोड कर सकता है। टाटा ऐस ईवी फुल चार्ज पर 161 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। टाटा ऐस ईवी को कस्टमर्स के फीडबैक और जरूरतों को देखते हुए डेवलप किया गया है। यह नया वैरिएंट FMCG, बेवरेजेस, पेंट एंड लुब्रिकेंट्स,LPG और डेयरी जैसे कई सेक्टर्स की जरूरतें पूरी करने में सक्षम है। आइए इस इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं...
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PHY9xQt
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PHY9xQt
Comments
Post a Comment