दुनिया की पहली CNG बाइक 18 जून को लॉन्च होगी:बजाज ब्रुजर 125 CNG नाम होगा, पेट्रोल बाइक की तुलना में आधी कीमत में चलेगी
बजाज ऑटो 18 जून 2024 को CNG फ्यूल से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इस बात की जानकारी एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में दी। वे कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक पल्सर 400 की लॉन्चिंग इवेंट में शामिल हुए थे। बजाज ने कहा, 'दुनिया की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल अगले महीने आने वाली है। पेट्रोल से चलने वाली बाइक की तुलना में इसकी रनिंग कॉस्ट यानी चलाने की लागत आधी होगी। यह एक शानदार इनोवेशन है।' ब्रुजर 125 CNG हो सकता है नाम उन्होंने बताया, 'फ्यूल की बढ़ती कीमतों के बीच बजाज इस अपकमिंग CNG मॉडल के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी। इस बाइक को अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। इसे सबसे पहले महाराष्ट्र और बाद में उन राज्यों में लॉन्च किया जाएगा, जहां CNG स्टेशन अवेलेबल हैं।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CNG से चलने वाली इस बाइक का नाम ब्रुजर 125 CNG हो सकता है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/q4eLYIl
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/q4eLYIl
Comments
Post a Comment