निसान मैग्नाइट का गीजा स्पेशल एडिशन ₹9.84 लाख में लॉन्च:SUV में CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन, टाटा पंच से मुकाबला
निसान इंडिया मोटर्स ने अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV मैग्नाइट का गीजा स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने न्यू मैग्नाइट गीजा एडिशन को टर्बो-पेट्रोल इंजन और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। निसान मैग्नाइट के एक साल पूरे होने के मौके पर यह स्पेशल एडिशन वर्जन पेश किया गया है। कंपनी के अनुसार, मैग्नाइट गीजा एडिशन जापानी थिएटर और वहां की एक्सप्रेसिव म्यूजिकल से इंस्पायर्ड है। मैग्नाइट गीजा एडिशन को फ्लेयर गार्नेट रेड, स्ट्रॉम व्हाइट, सैंडस्टोन ब्राउन और ओनिक्स ब्लैक के साथ पांच कलर में पेश किया गया है। इंडियन मार्केट में निसान मैग्नाइट का मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV 3XO, रेनो काइगर, सिट्रोएन C3, मारुति फ्रॉन्क्स, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से है। निसान मैग्नाइट गीजा एडिशन : इंजन और ट्रांसमिशन कंपनी ने मैग्नाइट के गीजा एडिशन को पिछले साल 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था, लेकिन अब निसान मैग्नाइट स्पेशल एडिशन में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। ये इंजन 100PS की पावर और 152NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा मैग्नाइट के दूसरे वैरिएंट्स में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। निसान मैग्नाइट गीजा एडिशन में नया क्या दिया है? स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कंपनी ने निसान मैग्नाइट गीजा एडिशन में कई नए फीचर्स एड किए हैं। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, JBL स्पीकर, ऐंबिएंट लाइटिंग विथ ऐप बेस्ड कंट्रोल, रियर कैमरा, बेज अपहोल्स्ट्री (ऑप्शनल) और शार्क-फिन एंटीना के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके साथ ही न्यू मैग्नाइट गीजा एडिशन में ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल विथ स्टीयरिंग एक्टिव लर्निंग जैसे कई और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YLQo0XD
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YLQo0XD
Comments
Post a Comment