ऑल टाइम हाई पर चांदी, ₹86,373 प्रति किलो पहुंची:अब नेपाल में MDH-एवरेस्ट मसालों पर बैन लगा, इलॉन मस्क ने X का डोमेन बदलकर x.com किया

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। सोने में शुक्रवार (17 मई) को गिरावट और चांदी में बढ़त देखने को मिली। IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 55 रुपए सस्ता होकर 73,383 रुपए का हो गया। वहीं चांदी ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया। ये 143 रुपए महंगी होकर 86,373 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। वहीं, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के बाद अब नेपाल ने भी भारत के दो मसाला ब्रांड एवरेस्ट और MDH की बिक्री, खपत और आयात पर रोक लगा दी है। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी एवं गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महारजन ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'नेपाल में आयात किए जा रहे एवरेस्ट और MDH ब्रांड के मसालों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें... 1. ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी:ये ₹86,373 प्रति किलो बिक रही, 10 ग्राम सोना ₹55 सस्ता होकर ₹73,383 का हुआ सोने में शुक्रवार (17 मई) को गिरावट और चांदी में बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 55 रुपए सस्ता होकर 73,383 रुपए का हो गया। वहीं चांदी ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया। ये 143 रुपए महंगी होकर 86,373 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। वहीं सोने का ऑल टाइम हाई 73,596 रुपए का है, जो उसने बीते महीने 19 अप्रैल को बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. अब नेपाल में MDH-एवरेस्ट मसालों पर बैन लगा:कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की जांच शुरू की, अप्रैल में सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग ने किया था बैन सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के बाद अब नेपाल ने भी भारत के दो मसाला ब्रांड एवरेस्ट और MDH की बिक्री, खपत और आयात पर रोक लगा दी है। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी एवं गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महारजन ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'नेपाल में आयात किए जा रहे एवरेस्ट और MDH ब्रांड के मसालों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मसालों में हानिकारक केमिकल के अंश पाए जाने की खबर आने के बाद एक हफ्ते पहले आयात पर प्रतिबंध लगाया गया था और हमने मार्केट में भी इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन दो ब्रांड्स के मसालों में केमिकल के लिए जांच चल रही है। अंतिम रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध लागू रहेगा।' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. इलॉन मस्क ने X का डोमेन बदलकर x.com किया:पहले यह twitter.com था, 24 जुलाई 2023 को बदला था नाम और लोगो इलॉन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलने के बाद अब उसके डोमेन को भी बदलकर x.com कर दिया है। उन्होंने X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'सभी कोर सिस्टम अब x.com पर हैं।' 24 जुलाई 2023 को मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर X किया था। तब x.com को twitter.com पर रीडायरेक्ट किया गया था, लेकिन अब मेन डोमेन को x.com करने के साथ ही twitter.com को इस पर रीडायरेक्ट कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. JSW स्टील का चौथी-तिमाही में मुनाफा 65% घटा:यह ₹1,299 करोड़ रहा, ₹7.30 प्रति शेयर का लाभांश देगी कंपनी JSW स्टील लिमटिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 65% घटकर ₹1,299 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹3,664 करोड़ रहा था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने निवेशकों को ₹7.30 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. विप्रो के COO अमित चौधरी ने इस्तिफा दिया:कंपनी ने उनकी जगह संजीव जैन को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया विप्रो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अमित चौधरी ने इस्तिफा दे दिया है। कंपनी ने शुक्रवार (17 मई) को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। अमित का 31 मई को कंपनी में आखिरी दिन होगा। विप्रो ने अमित की जगह संजीव जैन को कंपनी का नया COO बनाया है, वे बेंगलुरु में रह कर काम करेंगे। अमित इस महीने विप्रो से रिजाइन देने वाले दूसरे बड़े ऑफिसर हैं। अमित से पहले 10 मई को कंपनी के एशिया पैसिफिक, भारत, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका (APMEA) के प्रेसिडेंट अनीस चेन्चा ने इस्तीफा दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. टच-स्क्रीन और AI फीचर्स से लैस सैमसंग स्मार्ट फ्रिज लॉन्च:खाना खराब होने से पहले नोटिफिकेशन भेजेगा; 10% बिजली भी बचाएगा, कीमत ₹1.72 लाख से शुरू साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में AI इन्वर्टर कंप्रेसर से लैस तीन स्मार्ट फ्रिज लॉन्च किए हैं। यह कंप्रेसर 10% बिजली की बचत करता है, साथ ही यह बहुत शांत भी चलता है। इसकी आवाज 35 डेसिबल तक ही होती है। कंपनी का कहना है कि ये नए कंप्रेसर पुरानी जनरेशन के कंप्रेसर से चार गुना ज्यादा स्टेबल हैं, जिसकी वजह से ये बहुत कम बिजली खर्च करते हैं। सैमसंग इन AI इन्वर्टर कंप्रेसर पर 20 साल की वारंटी दे रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 7. TVS अपाचे का RTR160 और RTR160 4V ब्लैक एडिशन लॉन्च:ऑल ब्लैक थीम पर बेस्ड डिजाइन के साथ 159cc का इंजन, कीमत ₹1.20 लाख से शुरू TVS मोटर इंडिया ने आज (17 मई) अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे RTR 160 और अपाचे RTR 160 4V के ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं। अपाचे RTR 160 की कीमत 1,20,420 रुपए और RTR 160 4V की कीमत 1,24,870 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। दोनों बाइकों का डिजाइन ऑल ब्लैक कलर थीम पर बेस्ड है। इसमें हेडलाइट काउल, टैंक, साइड पैनल और एग्जॉस्ट शामिल है, यहां तक कि टैंक पर लगा टीवीएस का लोगो भी ब्लैक कलर में दिया गया है। दोनों बाइक्स के दूसरे ब्लैक कलर वाले मॉडल्स में दिए गए रेड और व्हाइट ग्राफिक्स की तरह इस नए ब्लैक एडिशन में बॉडी पर कोई ग्राफिक्स नहीं दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7t8dRGj

Comments