एयर-इंडिया एक्सप्रेस की 75 उड़ानें कैंसिल:टाटा मोटर्स का सालाना मुनाफा 1000% बढ़ा, अक्षय तृतीया पर सोना 1,384 रुपए महंगा हुआ

कल की बड़ी खबर एअर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़ी रही। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने शुक्रवार को भी केबिन क्रू की कमी के कारण लगभग 75 उड़ानें कैंसिल कर दीं। एयरलाइन के ऑपरेशन रविवार तक सामान्य होने की उम्मीद है। वहीं, ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 1000% से ज्यादा बढ़कर 31,807 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 2,689 करोड़ रुपए रहा था। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें... 1. क्रू की कमी से एयर-इंडिया एक्सप्रेस की 75 उड़ानें कैंसिल:एयलाइन को 4 दिन में 30 करोड़ का नुकसान, रविवार तक ऑपरेशन सामान्य होने की उम्मीद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने शुक्रवार को भी केबिन क्रू की कमी के कारण लगभग 75 उड़ानें कैंसिल कर दीं। एयरलाइन के ऑपरेशन रविवार तक सामान्य होने की उम्मीद है। फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण मगंलवार से अब तक एयलाइन को करीब 30 करोड़ का नुकसान हुआ है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा कि शनिवार को फ्लाइट कैंसिल होने की संख्या 45-50 के आसपास रहने की उम्मीद है। क्रू की कमी के कारण मंगलवार के बाद से एयरलाइन 260 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल कर चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. टाटा मोटर्स का सालाना मुनाफा 1000% बढ़ा:कंपनी का भारतीय कारोबार कर्ज मुक्त, 6 रुपए प्रति शेयर के लाभांश का ऐलान ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 1000% से ज्यादा बढ़कर 31,807 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 2,689 करोड़ रुपए रहा था। टाटा मोटर्स ने आज यानी 10 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं। वहीं टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के तीन महीनों का मुनाफा सालाना आधार पर 218.93% बढ़कर 17,528.59 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 5,496.04 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. अक्षय तृतीया पर सोना 1,384 रुपए महंगा हुआ:₹73,008 हुई 10 ग्राम की कीमत, इस साल ₹9,656 महंगा हुआ; चांदी ₹84,215 रुपए किलो हुई अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के दामों में तेजी आई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार (10 मई) को 10 ग्राम 24K सोने की कीमत 1,384 रुपए बढ़कर 73,008 रुपए हो गई है। वहीं एक किलो चांदी 1,873 रुपए महंगी हुई है। ये 84,215 रुपए में बिक रही है। इस साल अब तक सोने के दाम 9,656 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था। चांदी भी 10,820 रुपए महंगी हो चुकी है। 1 जनवरी 2024 को एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए थे। हालांकि अक्षय तृतीया से पहले पिछले दिनों सोने के भाव कम हुए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. सरकार बदली तो शेयर बाजार में शार्प करेक्शन आएगा:मोदी सरकार बनने पर डिफेंस स्टॉक्स में रहेगी तेजी, एक साल में 361% चढ़ा कोचीन शिपयार्ड शेयर मार्केट पर यूनियन बजट और चुनाव के नतीजों का बड़ा असर पड़ता है। सभी सरकारें अपने हिसाब से बिजनेस पॉलिसी बनाती है, जिस पर डिपेंड करता है कि कौन सा बिजनेस कितनी तेजी से बढ़ेगा। देश की इकोनॉमी कैसे बढ़ेगी। इस साल लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसके नतीजे 4 जून 2024 को घोषित होंगे। शेयर मार्केट को उम्मीद है कि इस बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बन सकती है। वहीं अगर मौजूदा सरकार बदली तो बाजार में शार्प करेक्शन देखने को मिल सकता है। मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर इंजीनियरिंग, डिफेंस, रेलवे, पावर, हेल्थकेयर और EV सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में तेजी आ सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO 15 मई को खुलेगा:17 मई तक कर सकेंगे अप्लाय, इस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी निवेशक बेंगलुरु स्थित इंश्योरटेक स्टार्ट-अप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई को ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 17 मई तक बोली लगा सकेंगे। ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹2,614.65 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹1,125 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी और ₹1,489.65 करोड़ के 5.47 करोड़ शेयर को कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेचेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. म्यूचुअल फंड SIP ने ₹20,000 करोड़ का आंकड़ा पार किया:2 साल से भी कम समय में ये दोगुना हुआ, म्यूचुअल फंड AUM ₹57.26 लाख करोड़ अप्रैल 2024 में म्युचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए मंथली निवेश का आकड़ा ₹20,000 करोड़ के पार निकल गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक, अप्रैल महीने SIP के जरिए म्युचुअल फंड्स में ₹20,371.47 करोड़ निवेश किए गए हैं। पिछले साल इसी महीने में SIP के जरिए ₹13,728 करोड़ इन्वेस्ट किए गए थे, जो सालाना आधार पर 48.39% ज्यादा है। वहीं, इससे पहले मार्च महीने में यह आंकड़ा ₹19,270.96 करोड़ था, जो मंथली बेसिस (MoM) पर 5.71% बढ़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 7. कॉमेट, एस्टर, हेक्टर और ZS EV का 100-ईयर एडिशन लॉन्च:एमजी की कारों में नया एवरग्रीन एक्सटीरियर डिजाइन, कीमत ₹9.40 लाख से शुरू ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड मॉरिस गैरेज मोटर इंडिया ने आज (10 मई) अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर भारत में अपनी लाइनअप में शामिल कारों का 100-ईयर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने चारों मॉडल्स के स्पेक्स, फीचर्स, डायमेंशन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें मॉडल कॉमेट, एस्टोर, हेक्टर और जेडएस ईवी को ब्रिटिश रेसिंग की पहचान बन चुके आइकोनिक कलर एवरग्रीन कलर के साथ साथ पेश किया है। इसके अलावा चारों मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PJ9CZ3v

Comments