'लावा युवा 5G' स्मार्टफोन ₹9,499 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:इसमें 6.5 इंच की 2.5D कर्व IPS डिस्प्ले और 50MP का प्रायमरी कैमरा
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा ने आज यानी 30 मई को 'लावा युवा 5G' स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके 4GB रैम +64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपए और 4GB रैम +128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। बजट सेगमेंट में आने वाले इस फोन में 6.5 इंच की 2.5D कर्व IPS डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में 90 Hz का हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में मैट फिनिश के साथ राउंड शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन के रियर पैनल में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया है। लावा युवा 5G : स्पेसिफिकेशन्स फोन में 'फ्री सर्विस एट होम' दे रही कंपनी कंपनी का कहना है कि इस फोन में 'फ्री सर्विस एट होम' मिलेगा। यानी कि यदि फोन में कोई खराबी आती है तो बायर्स टेक्नीशियन को घर में बुलाकर ठीक करवा सकते हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zTYbF8k
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zTYbF8k
Comments
Post a Comment