मोटोरोला एज 50 फ्यूजन स्मार्टफोन 16 मई को लॉन्च होगा:इसमें 6.67 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 68W चार्जिंग सपोर्ट, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹31,999

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 16 मई को भारत में 'मोटोरोला एज 50 फ्यूजन' स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्चिंग के साथ इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है। मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन एज50 फ्यूजन में कंपनी 6.67 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। स्मार्टफोन में 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। वहीं, एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर कंपनी इस स्मार्टफोन में दे रही है। प्राइस और अवेलेबिलिटी मोटोरोला एज 50 फ्यूजन को कंपनी ने अभी लॉन्च नहीं किया है। हालांकि, 16 मई को लॉन्चिंग के साथ ही यह बायर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा। कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की प्राइस रिवील नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन की अनुमानित शुरुआती कीमत 31,999 रुपए तक बताई गई है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन : स्पेसिफिकेशन मोटोरोला एज 50 फ्यूजन : स्पेसिफिकेश

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SHGsgOI

Comments