टाटा अल्ट्रोज रेसर का पहला टीजर आया:स्पोर्टी लुक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स के साथ जून में लॉन्चिंग, हुंडई i20 एन-लाइन से मुकाबला

टाटा मोटर ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार अल्ट्रोज रेसर का पहला टीजर जारी कर दिया है। यह रेगुलर अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2023 में शोकेज किया गया था और फिर इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी पेश किया गया था। कंपनी ने टीजर में अल्ट्रोज रेसर के आधे हिस्से की झलक दिखाई है। इसमें नई ऑरेंज-ब्लैक कलर स्कीम और स्पोर्टी फील के लिए एक्सटेंडेंड रियर स्पॉइलर दिया गया है। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन अल्ट्रोज रेसर में इन पर ब्लैक फिनिश दी गई है। अल्ट्रोज के रेगुलर मॉडल के मुकाबले रेसर में स्पोर्टी अपील के साथ ज्यादा पावरफुल इंजन, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई एक्स्ट्रा फीचर मिलेंगे। भारत में इसे जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और ये 1 लाख रुपए महंगी भी होगी। लॉन्च होने पर अल्ट्रोज रेसर सीधे तौर पर हुंडई i20 एन-लाइन को टक्कर देगी। टाटा अल्ट्रोज पावरट्रेन अल्ट्रोज में 1.2L रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा, जो 6000 rpm पर 73.5 PS की पावर और 3500 rpm पर 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Njmtkxz

Comments