टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 21% कम हुआ:हर शेयर पर ₹6 लाभांश का ऐलान, रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी ये ₹20,384 करोड़ रहा

ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स का 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 21.11% घटकर 2,126.40 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,695.56 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 20,384.40 करोड़ रुपए की कमाई की है। वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 20,384.06 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 0.001% की मामूली बढ़ोतरी हुई है। 6 रुपए प्रति शेयर लाभांश का ऐलान कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 6 रुपए के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश का भी ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। रिजल्ट के बाद कंपनी का शेयर 1.62% बढ़कर 1,047 रुपए तक पहुंच गया है। स्टैंडअलोन प्रॉफिट किसी फर्म के भीतर किसी सिंगल कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बताता है। यानी, इसमें फर्म की एसोशिएट या सब्सिडियरी कंपनी शामिल नहीं होती। स्टैंडअलोन प्रॉफिट से जान सकते हैं कि फर्म का कौन-सा बिजनेस प्रॉफिट बना रहा है और कौन-सा नहीं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Mm1wNAy

Comments