ऑटोमेकर्स आज यानी 1 मई को अप्रैल महीने की अपनी मंथली सेल्स रिपोर्ट जारी कर रही हैं। इसमें मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, MG मोटर्स इंडिया और टोयोटा इंडिया ने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। टाटा मोटर्स की सेल्स सालाना आधार पर अप्रैल में 31% बढ़ी है। वहीं, हुंडई की बिक्री में भी 10% की वृद्धि हुई है। कंपनियों ने मार्केट रेगुलेटरी BSC को इसकी जानकारी दी। हम यहां कंपनियों की सेल्स के आंकड़ों के बारे में बता रहे हैं... टाटा ने अप्रैल-2024 में 77,521 गाड़ियां बेचीं
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zPM1CQ8
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zPM1CQ8
Comments
Post a Comment