वीवो T3X 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज:सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन, 50MP का सेल्फी कैमरा और 6000mAh की बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹14,999

चाइनीज टेक कंपनी वीवो भारतीय बाजार में आज (17 अप्रैल) वीवो T3X 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च डेट की जानकारी अपने X हैंडल पर पहले ही दे दी है। कंपनी का दावा है कि 0.799 सैंटीमीटर थीकनेस के साथ यह सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। लॉन्च डेट की जानकारी के साथ इसके बैटरी-चार्जिंग, प्रोसेसर और कलर ऑप्शन शेयर कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो T3X 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन1 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसके सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी पहले से ही लीक है। उन्हीं के आधार पर हम आपको वीवो T3X 5G के सभी संभावित फीचर्स शेयर कर रहे हैं... वीवो T3X : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DhxenEm

Comments