महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस भारत में लॉन्च:अपडेटेड SUV में नए एक्सटीरियर डिजाइन के साथ 9-सीटर ऑप्शन, कीमत ₹11.39 लाख से शुरू
इंडियन कार मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर SUV बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च कर दिया है। SUV का नया वर्जन 9 सीटर लेआउट में पेश किया गया है, जबकि बोलेरो नियो 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है। बोलेरो नियो प्लस को दो वैरिएंट- P4 और P10 में लॉन्च किया गया है, जबकि रेगुलर बोलेरो नियो तीन वैरिएंट्स में आती है। नियो प्लस की कीमत 11.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 7 सीटर नियो के मुकाबले नियो प्लस 1 से 1.49 लाख रुपए महंगी है। SUV की बुकिंग शुरू कर दी गई है। कस्टमर्स ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं, डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। सीधे तौर पर SUV का मुकाबला किसी दूसरी कार से नहीं है, लेकिन ये महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन के एक अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर अवेलेबल रहेगी।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9bSDI6A
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9bSDI6A
Comments
Post a Comment