सैमसंग गैलेक्सी M15 और M55 आज लॉन्च होंगे:M55 में 50MP सेल्फी कैमरा और 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹26,999
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग आज यानी 8 अप्रैल को बजट सेगमेंट में अपना दो स्मार्टफोन्स 'सैमसंग गैलेक्सी M15' और 'गैलेक्सी M55' लॉन्च करने जा रही है। गैलेक्सी M55 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को ₹26,999 रुपए में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी F15 में 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले और 6000 mAh बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। सैमसंग इस स्मार्टफोन को ₹13,999 के प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है। सैमसंग ने दोनों स्मार्टफोन्स के लॉन्चिंग की जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पहले ही दे दी है। लॉन्च डेट की जानकारी के साथ कंपनी ने इनके स्पेसिफिकेशंस भी शेयर कर दिए हैं। आइए इस स्टोरी में दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं... सैमसंग गैलेक्सी F55 : स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी M55 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x2400 और पीक ब्राइटनेस 1000 नीट्स है। मेन कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP+8MP+2MP कंपनी ने देने का ऐलान किया है। सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी F55 स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी और चार्जिंग : सैमसंग गैलेक्सी F55 स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। प्रोसेसर : स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। रैम और स्टोरेज : कंपनी ने स्मार्टफोन के स्टोरेज के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें तीन स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB मिल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी M15 5G: स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी M15 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2340 और पीक ब्राइटनेस 800 नीट्स है। मेन कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP+5MP+2MP कंपनी ने देने का ऐलान किया है। सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी F55 स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी और चार्जिंग : सैमसंग गैलेक्सी F55 स्मार्टफोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। प्रोसेसर : स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर मिलेगा। रैम और स्टोरेज : कंपनी ने स्मार्टफोन के स्टोरेज के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB और 6GB+128GB में लॉन्च कर सकती है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FPnTkM4
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FPnTkM4
Comments
Post a Comment