मोटो g64 5G 16 अप्रैल को लॉन्च होगा:दावा- यह सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन, इसमें 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 16 अप्रैल को अपना नया बजट स्टमार्टफोन 'मोटो g64 5G' स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में कंपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 (ऑक्टाकोर) प्रोसेसर दे रही है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। मोटोरोला इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अपने हैंडल पर अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर जारी करते हुए लॉन्च डेट की जानकारी दी है। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन में भारतीय बजार में लाने जा रही है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है। बायर्स 16 अप्रैल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए इसे खरीद सकेंगे। मोटो g64 5G: स्पेसिफिकेशन
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/um5MrOx
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/um5MrOx
Comments
Post a Comment