कोटक महिंद्रा बैंक नए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकेगा:डेटा खपत में जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर, अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 भारत में लॉन्च

कल की बड़ी खबर कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ी रही। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया है। वहीं, टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो डेटा खपत के मामले में सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बन गया है। इसके अलावा अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने बुधवार को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक F77 मैक 2 को लॉन्च कर दिया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें... 1. कोटक महिंद्रा बैंक नए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकेगा : ऑनलाइन खाते खोलने पर भी रोक, खामियों को दूर नहीं कर रहा था बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी गई है। बैंक पर ये प्रतिबंध लगाने का कारण बताते हुए RBI ने कहा कि 2022 और 2023 के बीच उसने पर्याप्त आईटी इंफ्रास्टक्चर नहीं होने को लेकर बैंक को अपनी चिंता जताई थी, लेकिन बैंक इन कमियों को दूर करने में लगातार विफल रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 2. डेटा खपत में जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर : चौथी तिमाही में यूजर्स ने 40.9 एक्साबाइट्स डेटा इस्तेमाल किया, चाइना मोबाइल को पीछे छोड़ा टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो डेटा खपत के मामले में सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बन गया है। जियो ने यह मुकाम चाइना मोबाइल को पीछे छोड़कर हासिल किया है। ग्लोबल एनालिटिक्स फर्म टेफिशिएंट की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के दौरान जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 40.9 एक्साबाइट्स तक पहुंच गई, जबकि चाइना मोबाइल का 38 एक्साबाइट्स रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 3. 'भा' कोड से भारतीयों के लिए तैयार होंगे फुटवियर‎ : अमेरिकी-यूरोपीय नहीं, अब‎ भारतीय नंबर के जूते बनेंगे‎, इससे मिलेगी सही फिटिंग​​​​​​​ भारत में मिलने वाले जूते-चप्पल ‎‎अमेरिकी या यूरोपीय नाप के होते ‎हैं। यही वजह है कि वे हमारे देश के लोगों के पैरों‎ में फिट नहीं आते। दरअसल, ‎‎भारतीयों के पैर अमेरिकियों और ‎‎यूरोपीयनों से ज्यादा चौड़े होते हैं, ‎‎लेकिन कंपनियां जूते-चप्पल ‎‎अमेरिकियों या यूरोपीय लोगों के‎ पैर की लंबाई-चौड़ाई के आधार‎ पर ही तैयार करती हैं। अब ‎यह व्यवस्था बदलने वाली है। अब ‎‎जूते-चप्पलों के भारतीय मानक ‎तैयार हो रहे हैं। अगले साल यानी 2025 से कंपनियां‎ अलग से भारतीयों के लिए फुटवियर तैयार करेंगी। इसके‎ लिए ‘भा’ (Bha) कोड रखा गया है,‎ जिसका मतलब भारत से है। इसके‎ लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड से‎ मान्यता मिलनी बाकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 4. RBI डिप्टी गवर्नर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा : टी रबी शंकर के पास करेंसी मैनेजमेंट और एक्सटर्नल इन्वेस्टमेंट सहित कई डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। न्यूज एजेंसी राइटर्स के मुताबिक, एक साल के एक्सपेंशन का यह आदेश 3 मई 2024 से लागू होगा। उन्हें को मई 2021 में बीपी कानूनगो के रिटायर होने के बाद 3 साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। वे 1990 में RBI में शामिल हुए थे और तब से विभिन्न पदों पर काम कर रहे हैं। डिप्टी गवर्नर का पद संभालने से पहले शंकर RBI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स में से एक थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 5. अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 ई-बाइक ₹2.99 लाख में लॉन्च : फुल चार्ज पर 323km की रेंज का दावा, TVS अपाचे RTR-310 से मुकाबला अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने बुधवार को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक F77 मैक 2 को लॉन्च कर दिया है। मैक 2 F77 का अपडेटेड वर्जन है, जिसे 2022 के अंत में लॉन्च किया था। बेंगलुरु की EV स्टार्टअप कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ भारत में पेश किया है। इसमें बेहतर रेंज, नई टेक्नोलॉजी, ज्यादा पावर और फीचर्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर 323km तक दौड़ सकती है। मैक 2 को दो वैरिएंट (स्टैंडर्ड और रिकॉन) और 9 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 2.99 रुपए और रिकॉन की 3.99 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 6. रियलमी नारजो 70 और 70x स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च : 45W चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, शुरुआती कीमत- ₹11,999 चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने आज (24 अप्रैल) भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन 'रियलमी नारजो 70' और 'रियलमी नारजो 70x' लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने दोनों स्मार्टफोन्स में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है। नाजरो 70 और नारजो 70x दोनों स्मार्टफोन IP54 रेटिंग वाले हैं। यानी स्क्रीन पर पानी लगे होने की स्थिति में भी टच नॉर्मल काम करेगा। दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाला रियलमी UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हैं। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स को दो कलर और दो रैम-स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें... होम लोन टॉप-अप आपकी पैसों की समस्या को करेगा दूर : पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज पर मिलेगा कर्ज, जानें इससे जुड़ी खास बातें अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आप इस लोन पर टॉप-अप लोन ले सकते हैं। इसके तहत आपको कम ब्याज दर पर ज्यादा लोन मिलता है। SBI की वेबसाइट के अनुसार होम लोन का टॉप-अप लोन भी 30 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है। आज हम आपको टॉप-अप होम लोन से जुड़ी खास बातें बता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए ... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/i3HMmno

Comments