मसाला बैन पर भारत ने सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग से डिटेल्स मांगी:फ्लाइट सीट सिलेक्शन को लेकर DGCA ने बदले नियम; ऑस्ट्रेलिया में X पर सेंसरशिप, पीएम अल्बानीज से भिड़े मस्क

कल की बड़ी खबर MDH-एवरेस्ट से जुड़ी रही। MDH और एवरेस्ट मसालों के बैन के मामले में भारत ने सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के फुड रेगुलेटर्स यानी खाद्य नियामक से डीटेल्स मांगी हैं। वहीं एयरलाइंस को अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों को फ्लाइट में माता-पिता या अभिभावक के साथ सीट अलॉकेट करना होगा। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें... 1. मसाला बैन पर भारत ने सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग से डिटेल्स मांगी: दोनों देशों ने एवरेस्ट और MDH के 4 मसालों पर लगाया था बैन, इनसे कैंसर का खतरा MDH और एवरेस्ट मसालों के बैन के मामले में भारत ने सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के फुड रेगुलेटर्स यानी खाद्य नियामक से डीटेल्स मांगी हैं। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने सिंगापुर और हांगकांग दोनों में भारतीय दूतावासों को इस मामले पर एक डीटेल्ड रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया। मिनिस्ट्री ने MDH और एवरेस्ट से भी डीटेल्स मांगी हैं। कॉमर्स मिनिस्ट्री के ऑफिशियल ने कहा, 'दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स के रिजेक्शन के कारणों का पता लगाया जाएगा और इनसे जुड़े एक्सपोर्टर्स की चिंताओं के साथ-साथ इन्हें ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए, इस पर भी विचार किया जाएगा।' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 2. फ्लाइट सीट सिलेक्शन को लेकर DGCA ने बदले नियम: एयरलाइंस को 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के साथ सीट देना होगा एयरलाइंस को अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों को फ्लाइट में माता-पिता या अभिभावक के साथ सीट अलॉकेट करना होगा। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिवल एविएशन (DGCA) ने इसे लेकर नई ट्रैवल गाइडलाइन्स जारी की है। डीजीसीए ने कहा है कि अगर एक ही PNR पर बच्चे और माता-पिता ट्रैवल कर रहे हैं तो उन्हें सीट सिलेक्शन के लिए कोई ऐक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। इसके साथ ही डीजीसीए ने एयरलाइंस से इसका रिकॉर्ड भी मेंटेन करने के कहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 3. ऑस्ट्रेलिया में X पर सेंसरशिप- पीएम अल्बानीज से भिड़े मस्क: कहा- एक देश पूरी दुनिया में इंटरनेट कंट्रोल करना चाहता है, पीएम बोले- 'अहंकारी अरबपति' ऑस्ट्रेलिया की एक कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से पिछले हफ्ते हुए एक बिशप की हत्या से जुड़े कंटेंट को हाइड करने का आदेश दिया है। इसके बाद कंपनी के मालिक एलन मस्क और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। कोर्ट के आदेश पर मस्क ने कहा, 'आदेश का मतलब है कि कोई भी देश पूरे इंटरनेट को कंट्रोल कर सकता है।' ई-सेफ्टी कमिश्नर के पुराने आदेश का जिक्र करते हुए मस्क ने कहा कि उन्होंने मामले से जुड़े कंटेंट को पूरी तरह से हटाने को कहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 4. एपल मुंबई और दिल्ली स्टोर वर्ल्ड वाइड टॉप-परफॉर्मिंग आउटलेट बने: पिछले वित्त-वर्ष में ₹210-210 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, भारत में 3 नए एपल स्टोर्स ओपन होंगे एपल के भारत में मुंबई और दिल्ली में मौजूद दोनों ऑफिशियल स्टोर्स ने कंपनी के दुनियाभर में मौजूद सभी स्टोर्स से सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल के मुंबई और दिल्ली स्टोर प्रत्येक ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 190-210 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया। इसके साथ ही मुंबई और दिल्ली स्टोर वर्ल्ड वाइड कंपनी के टॉप-परफॉर्मिंग रिटेल आउटलेट्स बन गए हैं। इकोनॉमिक टाइम्स के सूत्रों के अनुसार, 'कंपनी के मुंबई और दिल्ली स्टोर ने अपने लॉन्च के बाद से लगातार 16-17 करोड़ रुपए की मंथली एवरेज सेल्स दर्ज की है। वहीं अपने बड़े साइज की वजह से मुंबई स्टोर का रेवेन्यू दिल्ली स्टोर की तुलना में थोड़ा ज्यादा रहा है।' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 5. JNK इंडिया का IPO ओपन हुआ: 25 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई, प्राइस बैंड ₹395-₹415; मिनिमम ₹14,940 कर सकते हैं इन्वेस्ट JNK इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार (23 अप्रैल 2024) से ओपन हो गया है। कंपनी ऑयल रिफाइनरीज और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स जैसी प्रोसेस इंडस्ट्री के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाती है। इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी टोटल 1,60,15,988 शेयर्स बेचकर ₹649.47 करोड़ जुटाना चाहती है। JNK इंडिया के IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स 25 अप्रैल 2024 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹395-₹415 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 26 अप्रैल 2024 को होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 30 अप्रैल को शेयर्स की लिस्टिंग होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें... पोस्ट-ऑफिस RD के जरिए आसानी से तैयार होगा बड़ा फंड: इस पर मिल रहा 6.70% ब्याज, हर महीने दो हजार का निवेश बनाएगा लखपति पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की मदद से आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। इस पर फिलहाल 6.70% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें 5 साल तक हर महीने 2 हजार रुपए जमा करने पर 1 लाख 42 हजार रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस RD के बारे में बता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए ... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t3s7bAK

Comments