वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज:इसमें 5,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

टेक कंपनी वनप्लस आज शाम 6:30 बजे भारत में वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका टीजर जारी कर लॉन्च डेट की जानकारी दे दी थी। वनप्लस नॉर्ड CE4 में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 50mAh की बैटरी और 50MP मेन कैमरा कंपनी दे सकती है। भारत में इस फोन की शुरूआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। नॉर्ड CE4 अपनी पीछले वर्जन नॉर्ड CE3 की जगह लेगा। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे लिमिटेड जानकारी ही दिया है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम इस स्मार्टफोन के बारे में आपको बता रहे हैं... वनप्लस नॉर्ड CE4: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Prl5Z0X

Comments