वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन ₹24,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:इसमें 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी, एक्वाटच डिस्प्ले और 50MP कैमरा

टेक कंपनी वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ₹24,999 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी, 50MP मेन कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन में एक्वाटच डिस्प्ले दिया है। इससे स्मार्टफोन का स्क्रीन पानी से गिला होने पर भी टच रेस्पॉन्स करेगा। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज बैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले ऑप्शन की कीमत ₹24,999 और 8GB RAM + 256GB की प्राइस ₹26,999 है। वनप्लस नॉर्ड CE4: स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pwKtAYC

Comments