रियलमी C65 5G स्मार्टफोन ₹10,499 में लॉन्च:इसमें आईफोन 15 प्रो वाला डायनामिक आइलैंड फीचर, राइडिंग मोड में गूगल मैप इस्तेमाल करना आसान
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने आज यानी 26 अप्रैल को सी-सीरीज में सस्ता स्मार्टफोन रियलमी C65 लॉन्च कर दिया है। बजट सेगमेंट का ये स्मार्टफोन राइडिंग मोड के साथ आता है, जिससे गाड़ी चलाने के दौरान फोन का UI इंटरफेस इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। इसमें आपको गूगल मैप, म्यूजिक, गूगल डायलर और अन्य फंक्शन का क्विक एक्सेस मिलता है। स्मार्टफोन में आईफोन 15 प्रो में दिए जाने वाला डायनामिक आइलैंड फंक्शनैलिटी फीचर दिया गया है। रियलमी इसे 'मिनी कैप्सूल' कह रही है। कंपनी ने यह फीचर सबसे पहले रियलमी C51 में दिया था। हालांकि, आईफोन 15 प्रो के अन्य स्पेसिफिकेशन से इस फोन की तुलना नहीं की जा सकती है। आईफोन 15 प्रो प्रीमियम फोन है और यह बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है। रियलमी C65 : प्राइस और अवेलेबलिटी यह कम प्राइस में आने वाला रियलमी का बेहद पावरफुल 5G स्मार्टफोन है। इसमें कंपनी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी, डायनामिक रैम तकनीक के साथ 12GB का पावर, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट जैसी कई खूबियां मौजूद हैं। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन- फीदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक के साथ 10,499 रुपए की शुरुआती कीमत में भारतीय बाजार में उतारा है। फोन पर बैंक ऑफर के तहत यूजर्स को 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और realme.com पर शुरू हो गई है। रियलमी C65 : वैरिएंट वाइस प्राइस
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fDdz4Jr
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fDdz4Jr
Comments
Post a Comment