भारत यात्रा टालने के बाद इलॉन मस्क बीजिंग पहुंचे:चीन में टेस्ला के सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर रोलआउट की तैयारी, डेटा ट्रांसफर पर भी बात संभव
अपनी भारत यात्रा टालने के बाद टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क रविवार सुबह चीन के बीजिंग शहर पहुंचे। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क यहां चीन के सीनियर अधिकारियों से टेस्ला के फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के एल्गोरिदम को ट्रेन करने के लिए चीन में एकत्र किए गए डेटा को विदेश में ट्रांसफर करने मंजूरी पर भी मस्क की चर्चा हो सकती है। FSD को दुनियाभर के लाखों टेस्ला ड्राइवर्स के व्यवहार को रिकॉर्डेड वीडियो से समझकर ट्रेन किया जाता है। 2021 से शंघाई में स्टोर हो रहा टेस्ला के चीनी ड्राइवर्स का डेटा टेस्ला ने 2021 से अपनी चीनी फ्लीट के एकत्र किए गए डेटा को शंघाई में स्टोर किया है और अमेरिका में इसे ट्रांसफर नहीं किया है। टेस्ला ने चार साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे ऑटोनॉमस वर्जन FSD लॉन्च किया था। ग्राहकों की मांग के बाद भी अभी तक FSD चीन में उपलब्ध नहीं ग्राहकों के आग्रह के बावजूद इसे अभी तक चीन में उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा था कि इस महीने टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए FSD उपलब्ध करा सकता है। चीन में 17 लाख से ज्यादा कारें बेच चुकी है टेस्ला टेस्ला ने चीन में 17 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। इसकी शंघाई में मौजूद फैक्ट्री दुनिया में टेस्ला की सबसे बड़ी फैक्ट्री है। टेस्ला भारत में भी अपनी फैक्ट्री लगाना चाहती है। इसके लिए मस्क पिछले हफ्ते भारत आने वाले थे, लेकिन व्यस्तता के चलते उन्होंने दौरा टाल दिया। चीन में चल रहा देश का सबसे बड़ा ऑटो शो मस्क की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब बीजिंग में ऑटोशो चल रहा है। ये पिछले हफ्ते शुरू हुआ है और 4 मई को खत्म होगा। चीन के सबसे बड़े ऑटो शो में टेस्ला कोई बूथ नहीं है। उसने आखिरी बार 2021 में इसमें भाग लिया था।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/h2yGLd4
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/h2yGLd4
Comments
Post a Comment