मस्क बोले- रॉकेट एक दूसरे पर नहीं, तारों पर भेजें:इजराइल-ईरान टेंशन के बीच शांती की अपील, ईरान पर मिसाइल और ड्रोन्स मार रहा इजराइल
स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते टेंशन के बीच शांति की अपील की है। मस्क ने अपने X हैंडल पर एक रॉकेट का फोटो शेयर करते हुए कहा, 'हमें एक-दूसरे पर नहीं, बल्कि स्टार्स पर रॉकेट भेजने चाहिए।' इजराइल ने ईरान की ओर से हमले के 6 दिन बाद शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे (भारतीय समयानुसार) जवाबी कार्रवाई में मिसाइल और ड्रोन्स से ईरान पर हमला कर दिया है। ABC न्यूज के मुताबिक इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकाने वाले शहर इस्फहान को निशाना बनाया। इसके अलावा इराक और सरिया में भी एयरस्ट्राइक की हैं। इसके कुछ घंटे बाद मस्क ने यह पोस्ट किया है। 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं इससे पहले 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। इस दौरान उन्होंने इजराइल के नेवातिम एयरबेस को टारगेट किया था, जहां कुछ नुकसान भी हुआ था। हालांकि, इजराइल अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन की मदद से ईरान के 99% हमलों को रोकने में कामयाब रहा था। ईरान के हमले के बाद इजराइल ने बदला लेने की चेतावनी दी थी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की प्लानिंग के लिए वॉर कैबिनेट के साथ 5 बैठकें भी की थीं। हमास आतंकियों से भी लड़ रहा इजराइल इससे पहले इजराइल पर हमास आतंकियों के हमले के बाद मस्क इजराइली PM नेतन्याहू से मिलने पहुंचे थे। अपने इजराइल दौरे पर मस्क ने PM नेतन्याहू के साथ हमास हमले के वीडियो भी देखा था। इजराइल के सपोर्ट में मस्क बोले- हत्यारों का खात्मा जरूरी: कहा- जंग के बाद गाजा को अच्छा भविष्य देने में मदद करना चाहूंगा सीजफायर के चौथे दिन यानी 27 नवंबर देर शाम एलन मस्क इजराइल पहुंचे। उन्होंने इजराइली PM नेतन्याहू के साथ मुलाकात की। दोनों ने किबुत्ज कफार अज्जा का दौरा किया। यहां 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2bU6Fev
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2bU6Fev
Comments
Post a Comment