ओला ने दिखाई बिना ड्राइवर चलने वाले स्कूटर की झलक:'ओला सोलो' भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, इसमें सेल्फ चार्जिंग का भी फीचर

ओला इलेक्ट्रिक अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'ओला सोलो' लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो बिना ड्राइवर के चल सकेगा। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कूटर को पेश करते हुए लिखा, 'ओला सोलो सिर्फ एक स्कूटर नहीं है, यह व्हील्स (पहियों) पर होने वाली रेवोल्यूशन है। टेक्नोलॉजी के साथ ट्रेडिशन को मिलाने वाली ड्राइवर लेस राइड, एक स्मार्ट, क्लीन और ज्यादा ऑटोनॉमस फ्यूजर का रास्ता दिखाती है। ओला सोलो: फीचर्स ओला सोलो में मल्टीलिंगुअल वॉइस, फेशियल रिकॉग्निशन एंड हेलमेट एक्टिवेशन, समन मोड, विश्राम मोड, ह्यूमन मोड और ब्राइब्रेटिंग सीट अलर्ट सहित अन्य फीचर्स मिलेंगे। आइए खुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं- ओला सोलो: ब्रेक-थ्रू टेक्नोलॉजी कंपनी ने बताया है कि न्यू ओला सोलो के हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर, सभी कंपोनेंट और इनोवेशन को खुद ओला ने ही किया है। इसके साथ ही इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी इन हाउस की गई है। ओला ने इस ब्रेक-थ्रू टेक्नोलॉजी बताया है। भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा,'आपसे एक नये प्रोडक्ट का वादा किया था और वह यहां है! पेश है 'ओला सोलो - भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर।' सोलो एक पूरी तरह से ऑटोनॉमस, AI इनेबल्ड और ट्रैफिक स्मार्ट स्कूटर है। यात्रा करें या अपना खुद का सोलो वाहन चलाएं। हम राइड हेलिंग और लोकर कॉमर्स को डिसटप कर देंगे! हमारी इंजीनियरिंग टीम का एक और कारनामा। इमेजिनेशन -> रियलिटी। उन्होंने इसे ओला इलेक्ट्रिक, ओला कैब्स और क्रुत्रिम के बीच ग्रेट कोलैबोरेशन बताया है।'

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MND8t0e

Comments