रियलमी नारजो 70 और 70x स्मार्टफोन कल लॉन्च होंगे:दावा- सेगमेंट के फास्टेस्ट फोन, 45W चार्जिंग, 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा ; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹12,000
चायनीज टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है। कंपनी कल यानी 24 अप्रैल को दो स्मार्टफोन 'रियलमी नारजो 70 5G और रियलमी नारजो 70x 5G' को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कंपनी का दावा है कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ यह सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन है। स्मार्टफोन में 64MP का मेन कैमरा, 6.72 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी रियलमी ने अपने X हैंडल और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लॉन्चिंग की जानकारी पहले ही दे चुकी है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। रियलमी नारजो 70 और 70x में केवल स्टोरेज का अंतर रियलमी ने लॉन्च डेट और बैटरी-चार्जिंग के अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी के दोनों अपकमिंग फोन्स में केवल स्टोरेज और कलर ऑप्शन का अंतर हो सकता है। जिसे रियलमी ₹12,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं... रियलमी नारजो 70x 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/F64rvkd
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/F64rvkd
Comments
Post a Comment