मोटोरोला एज 50 प्रो स्मार्टफोन आज लॉन्च होगा:125W चार्जिंग सपोर्ट, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹80,000
स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला आज यानी 3 अप्रैल को भारतीय बाजार में 'मोटोरोला एज 50 प्रो' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहले दे ही दी है। इस स्मार्टफोन में 125W बायर्ड और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दी गई है। वहीं, अगर कैमरे की बात करें तो इसका मेन कैमरा 50MP+13MP का है, जबकि सेल्फी कैमरा 50MP का है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ₹80,000 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। मोटोरोला एज 50 प्रो : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन मोटोरोला एज 50 प्रो : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ARMck8L
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ARMck8L
Comments
Post a Comment