25 पैसे में 1km चलेगी ओकाया ईवी की डिसरप्टर:इलेक्ट्रिक बाइक में फुल चार्ज पर 129km की रेंज का दावा, 2 मई को लॉन्चिंग

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओकाया ईवी 2 मई को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक डिसरप्टर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे लक्जरी ब्रांड फेराटो के साथ मिलकर डेवलप किया है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक बाइक 25 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगी और फुल चार्ज पर 129km की रेंज मिलेगी। ओकाया ई-बाइक को प्रीमियम डीलरशिप से सेल करेगी। इसके लिए कंपनी की 100 से ज्यादा शो-रूम खोलने की प्लानिंग है। कंपनी ने अपकमिंग बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। पहले 1000 कस्टमर्स इसे 500 रुपए की टोकन मनी देकर फेराटो की ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। इसके बाद बुकिंग के लिए 2,500 रुपए लगेंगे। 95 kmph की स्पीड से दौड़ सकेगी ई-बाइक ई-बाइक में परफॉरमेंस के लिए परमानेंट सिंक्रोनस मोटर दी गई है, जो 6.37 kw की पीक पावर और 228 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि डिसरप्टर 95 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए इसमें LFP टेक्नोलॉजी के साथ 3.97 kWh का बैटरी पैक मिलेगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wFG7f1i

Comments