वॉट्सऐप ने कहा-यूजर्स के मैसेज की जानकारी नहीं दे सकते:दबाव बनाया तो भारत छोड़ देंगे, 2021 IT नियमों का विरोध कर रही कंपनी
वॉट्सऐप भारत में सर्विस देना बंद कर सकता है। कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि अगर उसे मैसेजेस एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो वह भारत से चला जाएगा। दरअसल, मेटा के दो बड़े प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप और फेसबुक ने नए संशोधित IT नियमों के खिलाफ दिल्ली HC में याचिका दायर की थी। कंपनी ने कोर्ट में कहा कि नए नियमों से यूजर की प्राइवेसी खतरे में आ सकती है। सरकार ने इसके लिए प्लेटफॉर्म के साथ कंसल्ट भी नहीं किया। क्या है एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन? एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन एक कम्युनिकेशन सिस्टम है, जिसमें मैसेज भेजने वाले और मैसेज रिसीव करने वाले के अलावा कोई अन्य शामिल नहीं होता है। यहां तक कि कंपनी भी एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन में यूजर्स के मैसेज नहीं देख सकती है। नए नियमों में मैसेज का प्राइमरी सोर्स बताना होगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने 2021 के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) के नए संशोधित नियमों को चुनौती दी है। इन नियमों के तहत वॉट्सऐप को चैट का पता लगाने के साथ-साथ यह भी पता करना होगा कि मैसेज पहली बार कहां से किसके पास भेजा गया। सरकार बोली- कंपनी नहीं करती गोपनीयता की रक्षा इससे पहले, केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि वॉट्सऐप और फेसबुक बिजनेस या कॉमर्शियल पर्पस के लिए यूजर्स की जानकारी को मोनेटाइज करते हैं। इसलिए, कानूनी तौर पर कंपनी यह दावा नहीं कर सकती है कि वह गोपनीयता की रक्षा करती है। यह खबर भी पढ़ें... वॉट्सऐप ने नवंबर में बैन किए 72 लाख अकाउंट: यूजर्स पर भारतीय कानून और वॉट्सऐप के नियमों के उल्लंघन का आरोप इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने नवंबर-2023 में यूजर्स की शिकायतों और नियमों के आधार पर भारत में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए हैं। इन अकाउंट्स को भारतीय कानून और वॉट्सऐप के नियमों का उल्लंघन करने पर बैन किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mJYCUEN
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mJYCUEN
Comments
Post a Comment