रियलमी 12x 5G स्मार्टफोन ₹10,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:इसमें D6100+ प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे
चायनीज टेक कंपनी रियलमी ने 'रियलमी 12X 5G' स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ₹10,999 की शुरुआती कीमत पर यहां उतारा है। इस फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी, 50MP मेन कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन और तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। बायर्स आज यानी 2 अप्रैल शाम 6 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और लीडिंग ई-कॉमर्शियल वेबसाइट्स से बुक कर पाएंगे। रियलमी 12X 5G : स्टोरेज और प्राइस रियलमी 12X 5G : स्पेसिफिकेशन
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/klRIQt5
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/klRIQt5
Comments
Post a Comment