2,500 वेरिफाइड-फॉलोअर्स वाले X-यूजर्स को फ्री में प्रीमियम सर्विस:5,000 को प्रीमियम+ , इसमें पोस्ट एडिट करने और AI चैटबॉट ग्रोक का फ्री एक्सेस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जिनके 2500 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, कंपनी उन्हें अब फ्री में प्रीमियम सर्विस देगी। वहीं, जिनके 5000 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, उन्हें फ्री में प्रीमियम प्लस की सुविधा मिलेगी। टेस्ला, स्पेस एक्स और X के ओनर एलन मस्क ने इस बात का ऐलान किया है। X के प्रीमियम सर्विस वाले यूजर्स को पोस्ट के लिए ज्यादा वर्ड लिमिट और पोस्ट को एडिट करने के साथ कई अन्य फीचर्स मिलते हैं। जबकि, प्रीमियम+ सर्विस वाले यूजर्स को प्रीमियम की सभी सुविधाओं के अलावा कंपनी का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट 'ग्रोक' का एक्सेस मिलेगा। हालांकि, मस्क ने करीब एक हफ्ते पहले प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को भी ग्रोक का एक्सेस देने का ऐलान किया था।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dFQJkYW

Comments