
होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपनी नई एडवेंचर टूरर बाइक NX500 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यह बाइक कंपनी के प्रीमियम रिटेल आउटलेट सीरीज, बिगविंग पर ही उपलब्ध होगी और इसकी कीमत शोरूम में 5.90 लाख रुपए है। यह बाइक CB500X की जगह लेने के लिए पेश की गई है।
होंडा NX500 को भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में आने का बड़ा फैसला किया गया है और इसे मात्र कंपनी के प्रीमियम रिटेल आउटलेट सीरीज, बिगविंग पर ही बेचा जाएगा। बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी।
इस नए मॉडल का डिजाइन स्टील डायमंड-ट्यूब मेनफ्रेम पर आधारित है और इसमें CB500X की तुलना में कुछ अपग्रेडेड फीचर्स हैं। बाइक में ऑल-LED हेडलाइट, बड़ी फेयरिंग, लंबी विंडस्क्रीन, नए डिजाइन वाला टेल लैंप, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, और कस्टमाइजेबल डिस्प्ले ऑप्शन के साथ 5 इंच की फुल-कलर TFT स्क्रीन शामिल है।
होंडा NX500 को ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक, और पर्ल होराइजन व्हाइट तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा।
इस बाइक में 471cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, ट्विन-पैरेलल DOHC इंजन है, जो 46.5bhp की पावर और 43Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट/स्लिपर क्लच है।
फीचर्स की बात करें, इसमें कस्टमाइजेबल TFT स्क्रीन, होंडा रोडसिंक, म्यूजिक/वॉइस कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल नामक एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल है।
सस्पेंशन की बात करें, फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में प्रो-लिंक मोनोशॉक यूनिट है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ड्यूल-चैनल ABS के साथ 296mm ड्यूल-डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm सिंगल-डिस्क ब्रेक है। बाइक 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर ट्रेल-पैटर्न टायरों पर चलती है जो 5-स्पोक अलॉय व्हील्स पर मौजूद हैं।
Comments
Post a Comment