MG हेक्टर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹11.99 लाख:SUV में नई हेक्सा ग्रिल और जेस्चर कंट्रोल वाली टच स्क्रीन, टाटा हैरियर-सफारी से मुकाबला
JSW MG मोटर इंडिया ने आज (15 दिसंबर) भारत में अपनी पॉपुलर SUV हेक्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कार को न्यू डिजाइन क्रोम ग्रिल और टच स्क्रीन में जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर के साथ अपडेट किया गया है। 2025 ऑल-न्यू हेक्टर को पहले की तरह ही 5-सीटर और 7-सीटर वर्जन में उतारा गया है। 5 सीटर हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए और 7-सीटर वर्जन की 17.30 लाख रुपए रखी गई है। ये नई इंट्रोडक्ट्री कीमत लिमिटेड यूनिट्स के लिए हैं। इसके बाद कार की कीमत बढ़ा दी जाएगी। हेक्टर का यह न्यू जनरेशन अपडेट नहीं है, इनके डिजाइन, केबिन थीम और कलर ऑप्शन में कुछ बदलाव किए गए हैं। कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। भारत में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, फेसलिफ्ट महिंद्रा XUV 7XO और हुंडई अल्कजार से है। खबर है कि एमजी 2026 में नई हेक्टर और हेक्टर प्लस के डीजल वेरिएंट फिर से पेश करेगी। 2025 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट: वैरिएंट वाइस प्राइस
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0EdI27u
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0EdI27u
Comments
Post a Comment