क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने खरीदी MG साइबरस्टर, कीमत ₹75 लाख:फुल चार्ज में 580km चलेगी EV, 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड; जानें फीचर्स और स्पेक्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG साइबरस्टर खरीदी है। शेफाली ने साइबरस्टर का 'एंडीज ग्रे' कलर चुना है, जो रेड कलर के कन्वर्टिबल रूफ के साथ आता है। इलेक्ट्रिक रोडस्टर की कीमत 75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत, पैन इंडिया) है। क्रिकेट ग्राउंड पर डिलीवरी इवेंट हुआ, जहां शेफाली ने रेड कार्पेट पर कार को रिबन काटकर रिसीव किया। MG इंडिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें शफाली कार के केबिन को एक्सप्लोर करती नजर आ रही हैं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xY9TPoc

Comments