टेक कंपनियों ने इस साल 1 लाख कर्मचारियों को निकाला:इनमें TCS, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां शामिल; AI बना छंटनी की वजह

दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां 2025 में बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही हैं। Layoffs.fyi वेबसाइट के मुताबिक, इस साल अब तक 218 कंपनियां कुल 1.12 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं। TCS, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी बड़ी टेक कंपनियां ले ऑफ में सबसे आगे हैं। कंपनियों का कहना है कि AI टेक्नोलॉजी, धीमी अर्थव्यवस्था और कॉस्ट कटिंग के कारण ये छंटनियां की जा रही हैं। इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने सबसे ज्यादा कर्मचारी निकाले अन्य कंपनियों से भी निकाले जा चुके कर्मचारी

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XbjEhM7

Comments